वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने तीन नवंबर को हुए चुनाव में जीत दर्ज की है। ट्रंप ने इसके साथ ही पूरे अमेरिका में चुनाव में धांधली के आरोपों को भी दोहराया। ट्रंप ने बड़े अक्षरों में ट्वीट किया ‎कि मैंने चुनाव में जीत दर्ज की। पूरे देश में चुनाव में धोखाधड़ी हुई। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय समाचार में एक ट्वीट अमेरिका के मानचित्र के साथ टैग किया, जिसमें कहा गया है कि उन्हें पिछले चुनाव के मुकाबले 1.01 करोड़ अधिक मत मिले हैं जिनमें हिस्पैनिक बहुल इलाके भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह मुख्य धारा के मीडिया ने जो बाइडल को चुनाव का विजेता घोषित कर दिया था। अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए 538 सदस्यीय इलेक्ट्रोरल कालेज में 270 इलेक्ट्रोरल वोट की जरूरत होती है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडन 270 से अधिक इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के औपचारिक नतीजे अब तक घोषित नहीं किए गए हैं।

Previous article 16 साल बाद पाक दौरे पर जाएगी इंग्लैंड टीम : ईसीबी
Next article भारत और चीन कोरोना टीके के विकास के लिए सहयोग की चिनफिंग की पेशकश पर चर्चा करेंगे: चीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here