शिवपुरी जिले के करैरा में श्योपुरा गांव के पास कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में पंजाब नेशनल बैंक शाखा देवास के सहायक मैनेजर की मौत हो गई है। जबकि कार चला रहा बैंक कर्मचारी घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए करैरा अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार श्योपुरा गांव के पास फोरलेन हाइवे पर पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार सवार पंजाब नेशनल बैंक के सहायक मैनेजर चिराग पुरोहित ३५ पुत्र गोवर्धनलाल निवासी नीमच हाल निवास आवास नगर देवास (पंजाब नेशनल बैंक) की मौत हो गई है। साथी बैंककर्मी सुयश गुप्ता पुत्र कैलाशचंद्र निवासी शिवम स्टेट स्टेशन रोड देवास घायल हो गया। कार क्रमांक एमपी४१ सीबी२२३५ मे सवार लोग रावतपुरा से झांसी होते हुए शिवपुरी होकर देवास लौट रहे थे। करैरा के श्योपुरा गांव के नजदीक फोरलेन हाइवे पर कार चलाते वक्त पीछे से अज्ञात ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से चिराग घायल हो गया और उसे भी चोट आई है। बाद में अस्पताल लाया गया जहां चिराग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।

Previous articleघर में लगी आग- ८० हजार की नगदी बाइक जली
Next articleयामाहा ला रही दमदार बाइक एक्सएसआर 250 -कंपनी भारत में फेस्टिव सीजन कर सकती है लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here