नई दिल्ली । सन 2020 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। गूगल इंडिया ने इस साल ‘ईयर इन सर्च’ की घोषणा की है। यानी इस साल इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया। इस साल ट्रेंडिंग सर्च टर्म्स में दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोनावायरस का दबदबा रहा। टॉप ट्रेंडिंग क्वेरी में आईपीएल टॉप पर रहा। अमेरिका, बिहार और दिल्ली चुनाव के लिए भी काफी सर्च हुए। अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए जो बाइडेन और टीवी जर्नलिस्ट अर्णब गोस्वामी टॉप ट्रेंडिंग पर्सनैलिटीज रहे। दिलचस्प बात है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी टॉप ट्रेंडिंग चार्ट में रही। जो बाइडेन और अर्णव गोस्वामी के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर से बारे में लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे भी ट्रेंडिंग पर्सनैलिटीज में रहीं। इंटरनेशनल हस्तियों की बात करें तो उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन, अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान और अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनने जा रहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस भी टॉप ट्रेंडिंग पर्सनैलिटीज में शामिल रहीं।
2020 की टॉप ट्रेंडिंग मूवी में दिल बेचारा टॉप पर रही। इसके बाद तमिल एक्शन ड्रामा सूराराई पोट्टरू का नंबर रहा। बॉलीवुड की बायोपिक तानाजी, शकुंतला देवी और गुंजन सक्सेना टॉप 5 में शामिल रही। बॉलीवुड मूवीज में लक्ष्मी, बागी 3 और गुलाबो सिताबो का दबदबा रहा। इस सूची में जगह पाने वाली हॉलीवुड की एकमात्र फिल्म एक्सट्रैक्शन रही। बार-बार लॉकडाउन के कारण इस साल बेव सीरीज सर्च में काफी बढ़ोतरी हुई।
इस सूची में मनी हेस्ट पहले स्थान पर रही। इसके बाद स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी, बिगबास 14 और मिर्जापुर 2 टॉप पर रहे। प्रमुख न्यूज इवेंट्स की बात करें तो आईपीएल, कोरोनावायरस और अमेरिकी चुनावों को सबसे अधिक सर्च किया गया। इसके अलावा लॉकडाउन और टिड्डियों के हमले के बारे में जानने में भी लोगों की दिलचस्पी रही। अतंरराष्ट्रीय घटनाओं की बात करें तो बेरूत धमाके और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

Previous article फेसबुक, गूगल जैसी कंपनियों के नियमन की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र, आरबीआई आदि से मांगा जवाब
Next article आर्मी कैंटीन में 422 आयातित सामग्री की खरीद पर रोक, इसमें चीन के सबसे अधिक 230 उत्पाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here