मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग – पहाड़पुर एनएच 107 ईदगाह के समीप ट्रेक्टर व मिक्चर मशीन पलटने से उसपर सवार एक मजदूर की मौत हो गई और मजदूर जख्मी हो गए । जिसे इलाज हेतु सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं घटना सुबह सात बजे की है प्रत्यदर्शियों ने बताया कि पहाड़पुर बाजार की ओर जा रही एक ट्रेक्टर के पीछे लगे मकान ढलाई मशीन तेज रफ्तार में रानीबाग की ओर जा रही थी तभी ईदगाह से पूर्व अनियंत्रित होकर एनएच से बीस फीट नीचे कई पलटी खाते हुए गिर गई हमलोग दौड़ कर उक्त स्थल पर पहुंचे और उसमें फंसे की मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया पर एक मजदूर की इस दौरान दबकर मौत हो चुकी थी । वहीं मृतक की पहचान मो रूस्तो पिता मो युनुस लगमा चकभारो निवासी के रूप में की गई । मृतक के भतीजे ने बताया कि सुबह लगमा गांव से उक्त ट्रेक्टर मजदूरों को साथ लेकर सिमरी बख्तियारपुर जा रही थी और पहाड़पुर ईदगाह के समीप पलट कर खाई में गिर गई । जिसमें उनकी मौत हो गई । वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे सअनि अम्बिका प्रसाद ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा भेज दिया और क्षतिग्रस्त ट्रेक्टर व मिक्चर मशीन को जब्त कर लिया ।