बेगूसराय। ट्रेड यूनियन के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। देशव्यापी विरोध दिवस के रूप में इंटक, एटक, सीटू एक्टू सेवा संगठन से जुड़े लोगों ने केंद्र सरकार पर निजी करण वापस लेने, आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश और रक्षा उत्पादन क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि केंद्र सरकार लगातार देश की संसाधनों का निजीकरण कर रही है जो गलत है। पूंजीपतियों और विदेशी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार निजीकरण कर आम लोगों को परेशानियों में डालने का काम कर रही है। इसी के खिलाफ ट्रेड यूनियन से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर निजी करण बंद करने की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार के द्वारा निजी करण बंद नहीं हुआ तो आगे भी ट्रेड यूनियन के लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

Previous articleनिगरानी विभाग की टीम ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार भारती को 1.30 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा
Next articleबीडीओ पूरण साह ने प्रखंड कर्मी के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here