मदरलैंड संवाददाता,
कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉक डाउन में बाहर के प्रदेशों में रह रहे प्रवासियों का दूसरे राज्यों से पलायन जारी है। इसी कड़ी में सूरत से सीतामढ़ी अपने पति के साथ ट्रेन से जा रही मिनाज खातून को आरा दानापुर के बीच प्रसव पीड़ा हुई। उसके पति असलम अंसारी ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी।
रेलवे के अधिकारियों ने दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन को रोककर मेडिकल टीम के द्वारा प्रसव कराया। प्रसव के बाद मिनाज खातून ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद मां और बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है।
बच्चे के पिता असलम अंसारी ने रेल प्रशासन और डॉक्टरों की टीम को दिल से प्रशंसा की है।