मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
सहरसा – मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर पंजाब से सहरसा की ओर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को प्रवासी मजदूरों ने भेक्युम कर रोक दिया। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर स्टेशन से बाहर निकल कर अपने अपने घर जाने लगे । इसी दौरान थानाध्यक्ष रणवीर कुमार को सूचना मिली कि सैकड़ों की संख्या प्रवासी मजदूर ट्रेन वेक्यूम कर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर उतर गए हैं । जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए सअनि पंकज कुमार , सअनि जितेंद्र पाण्डेय के साथ स्टेशन पहूंचकर सभी प्रवासियों को स्टेशन परिसर में रोक दिया । वहीं प्रवासी मजदूरों ने बताया कि हमलोग पंजाब के पटियाला से आ रहे हैं । हमारे मुखिया ने कहा था कि अगर ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रूकती है सब यहीं उतर जाना और ट्रेन रूकी तो हमलोग यहॉ उतर गए । वहीं थानाध्यक्ष ने प्रवासी मजदूरों की सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर उतरने की सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया । उसके सहरसा आई तीन बसों में सभी प्रवासियों को बैठाकर पूर्ण: सहरसा भेजा गया । वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी प्रवासियों को सहरसा भेज दिया गया है। जहॉ सभी का जॉचोप्रांत प्रखंड में लाया जाएगा उसके संबंधित स्थानों पर क्वांरैंटाईन सेंटरों भेज दिया जाएगा । वहीं अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी पंचायत के मुखिया को निर्देश दिए गए हैं कि अगर प्रवासी मजदूर आपके यहॉ पहूंचते हैं तो उन्हें अभिलंब सिमरी अस्पताल में भर्ती कराए ताकि उनकी जांच पड़ताल हो सकें ।