मदरलैंड संवाददाता,
रघुनाथपुर (सीवान) ।जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के राजपुर ब्रह्मस्थान के पास आज गुरुवार की सुबह 9 बजे के करीब ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौके मौत हो गई।जबकि एक मामूली रूप से घायल हो गया।घटना के सन्दर्भ में ग्रामीण बताते है की ट्रैक्टर चालक सतीश सिंह राजपुर दियर से खेतो की जुताई करके बांध के रास्ते राजपुर को लौट रहा था की अचानक से बांध पर की मिट्टी धंस गयी जिसकारण ट्रैक्टर कई पलटी मारते हुए गढ्ढे में जा गिरी।ट्रैक्टर से दबकर ट्रैक्टर चालक सतीश कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि ट्रैक्टर के हल पर खड़ा प्रियांशु सिंह मामूली रूप से जख्मी हो गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर व उप थानाध्यक्ष मुबारक अली दल-बल के साथ घटना स्थल पहुच मामले की छानबीन में जुट गये एवं मृतक व घायल को स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीवान को भेज दिया। मृतक ट्रैक्टर चालक सतीश कुमार सिंह,उम्र-22 वर्ष जिले के दरौली थानाक्षेत्र के रामनगर निवासी स्वर्गीय उदयभान सिंह का इकलौता पुत्र बताया जा रहा है।मृतक अविवाहित था व अपनी विधवा मां का इकलौता सहारा था,जो अब इस दुनिया से चला गया। मृतक ट्रैक्टर चालक के पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी।तब मृतक ननिहाल आदमपुर में रहने लगा।आज गुरुवार को सुबह आदमपुर के लोगो ने भगिना की मौत की खबर सुनी तो दहाड़ मारकर रोने लगे।मृतक के परिजनों (मृतक के गांव,ममहर व ममहर के रिश्तेदार राजपुर निवासी) के रोने,चीखने व चिल्लाने से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया।मालूम हो मृतक के ननिहाल में राजपुर निवासी मंटू सिंह का रिश्तेदारी है,इस कारण मृतक राजपुर के लोगों के लिए भगिना/ब्राह्मण समान था।