मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
सैनीटोला – गोरियारी सड़क मार्ग की घटना , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए , ट्रेक्टर को किया जब्त
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनीटोला पुल के समीप एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर बीस फीट नीचे गड्ढे में गिर गई । जिसमें ट्रेक्टर चालक दिलीप कुमार (22) एवम उसपर सवार एक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जिसे इलाज हेतु सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया है। वहीं जख्मी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है । इस घटना के संबंध में प्रत्यदर्शियों ने बताया कि उक्त ट्रेक्टर तेज रफ्तार में सिमरी बख्तियारपुर की ओर से सैनीटोला चौक से सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा गांव जा रही थी कि तभी सैनीटोला से कुछ ही दूरी पर जाते ही पुल के समीप अनियंत्रित होकर मेन सड़क से बीस फीट नीचे गड्ढे में गिर गई । जिसे सुचना पर पहूंची पुलिस टीम ने गश्ती गाड़ी से अस्पताल पहूंचाया । बताया जाता है कि उक्त ट्रेक्टर चालक उटेसरा से ईंट चिमनी से ईंट लोड कर सिमरी बख्तियारपुर आया था और लौटने के दौरान यह दुर्घटना हो गई । वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे दरोगा प्रभाष कुमार ने दो शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा भेज दिया । इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र साउ ने बताया कि ट्रेक्टर जब्त कर लिया गया है । घटना में एक मृतक मजदूर और जख्मी मजदूर का नाम का पता नहीं चल पाया है ।