नई दिल्ली । ट्विटर को टक्कर देने आ गया है स्वदेशी सोशल नेटवर्क टूटर। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर टूटर को लेकर लोगों की अलग अलग राय देखने को मिल रही है। कई लोग इसे ट्विटर की कॉपी बता कर मज़ाक़ उड़ा रहे हैं तो कई इसे स्वदेशी बता कर देश हित में सभी को ज्वाइन करने की सहाल भी दे रहे हैं। हालाँकि देखने में ये ट्विटर के कॉपी जैसा ही लगता है। टूटर का कलर स्कीम और स्टाइल ट्विटर से इंस्पायर्ड या यों कह लें कॉपी जैसा लगता है। हालाँकि यहाँ ट्विटर बर्ड की बजाए शंख बनाया गया है।
टूटर का दावा है कि ये भारत में ही बनाया गया है और स्वदेशी सोशल नेटवर्क है। टूटर के अबाउट सेक्शन में लिखा है, ‘हमें यक़ीन है कि भारत का अपना स्वदेशी सोशल नेटवर्क होना चाहिए। बिना इसके हम सिर्फ़ अमेरिकी ट्विटर इंडिया कंपनी के डिजिटल कॉलोनी हैं, ये ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से अलग नहीं है। टूटर हमारा स्वेदेशी आंदोलन 2.0 है’ टूटर पर भी ट्विटर जैसा वेरिफ़िकेशन बैज यानी ब्लू टिक दिया जा रहै है। वेंकेट अनंत नाम के एक ट्विटर यूज़र ने कुछ स्क्रीनशॉट ट्वीट किए हैं। इन स्क्रीनशॉट में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सदगुरू और कुछ नामी लोगों के वेरिफिफाइड टूटर प्रोफाइल दिख रहे हैं। ट्विटर पर यूज़र्स बता रहे हैं कि जैसे ही टूटर के लिए साइन अप करेंगे, टूटर के सीईओ ख़ुद ब खुद आपके अकाउंट फॉलो कर लिए जाएँगे। बताया जा रहा है कि इस प्लैटफ़ॉर्म पर कई फ़िल्मी सितारों के भी अकाउंट्स हैं। टूटर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नंदा हैं और इनका अकाउंट ट्विटर पर भी है। इनका कहना है कि अगर किसी ट्विटर यूज़र फॉलोअर्स 5,000 से ज़्यादा हैं तो वो टूटर को प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं। टूटर के सीईओ ने अपने बायो में अपनी ईमेल आईडी दी है। कहा गया है कि इसे प्रोमोट करने के लिए संपर्क करें और इससे आप कमाई भी कर सकते हैं।

Previous articleइस साल भी पराली जलाने में अव्‍वल रहा पंजाब -पिछले साल की तुलना में 46 फीसदा ज्यादा जलाई पराली
Next article कोरोना वैक्सीन पहुंचाने में कई चुनौतियां -डेयरियों से ली जा सकती है सीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here