मदरलैंड संवाददाता ,सौरबाजार , सहरसा

मंगलवार की सुबह आई  तेज हवा मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान ब्रह्मदेव राम बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित खैरा गांव संत रविदास मंदिर के निकट की है बताया जाता है कि 60 वर्षीय किसान ब्रह्मदेव राम अपने दरवाजे पर मवेशी को चारा दे रहे थे ।  तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। घटना से परिवार सहित पूरे मोहल्ले के लोगों में अफरातफरी मच गया। आनन फानन में उसे ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरबाजार लाया गया । जहॉ चिकित्सक द्वारा इलाज में रुचि नहीं देखते हुए परिजनों ने उसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहॉ उसका समुचित ईलाज चल रहा है ।

Click & Subscribe

Previous articleबेमौसम बारिश से मक्का किसानों की बढ़ी मुश्किले
Next articleतू पिद्दी होमगार्ड मैं कृषि पदाधिकारी हिम्मत कैसे हुई कोरोना काल में पास मांगने की।कंही फंसा न दिया जाए चौकीदार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here