मुंबई। क्या आपको पता है कपिल के शो में जज की कुर्सी पर बैठकर ठहाके लगाने के कितने रुपये चार्ज करती हैं अर्चना पूरन सिंह? अगर आप यह जान लेंगे तो आपको भी हैरानी होगी। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एपिसोड में महज हंसने के लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिलते हैं। अर्चना इतनी मोटी रकम चार्ज करती हैं। यही नहीं शो में काम करने वाले हर एक्टर्स अच्छी खासी फीस लेते हैं। बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना पूरन सिंह का साल 2021 में नेट वर्थ 220 करोड़ रूपए है। इसके साथ ही अर्चना के पास मुंबई के मड आइलैंड में एक आलिशान बंगला भी है। गौरतलब है कि अर्चना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1993 में ज़ी टीवी के शो वाह क्या सीन है से की थी। उनका यह शो उस साल सुपरहिट शो साबित हुआ था इसके बाद उन्होंने जाने भी दो पारो, श्रीमान -श्रीमती शोज भी किए। बता दें ‎कि कपिल शर्मा के शो में नजर आने वालीं एक्‍ट्रेस अर्चना पूरण सिंह इस शो में अपने ठहाकों के ‎लिए खूब प्र‎सिद्ध हैं। अर्चना के ऊपर इस शो में कई जॉक्‍स बोले जाते हैं, ‎जिनपर भी वह खूब जोर से हंसती और मस्‍ती करते हुए नजर आती हैं। शो में जज की कुर्सी पर पहले नवजोत सिंह सिद्धू बैठते थे मगर अब उनकी जगह फिल्म और टीवी जगत की मशहूर अर्चना पूरन सिंह ने ले ली है।

Previous articleशहनाज गिल के प्रोड्यूसर बनने पर सिद्धार्थ ने दी बधाई, शुक्ला ने कहा- मुझे भी किसी काम के लिए याद करना
Next articleओटीटी पर डेब्यू करने वाली है कृति सेनन, अपकमिंग वेब सीरीज रक्तपथ कर ली है साइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here