नई दिल्ली। टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अवनि लेखरा ओर भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल एक साल तक इंडिगो से मुफ्त हवाई यात्रा कर सकेंगे। इंडिगो एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा, ‘टोक्यो पैरालम्पिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (स्टैंडिंग) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनि को सम्मानित करने के लिए कंपनी उन्हें मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा दे रही है ।’ वहीं सुमित ने पुरूषों के भालाफेंक में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है, इसी लिए उन्हें भी यह सुविधा दी जा रही है। इस बयान में कहा गया कि दोनों खिलाड़ी एक सितंबर से अगले साल 31 अगस्त तक इंडिगो के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर जितनी बार चाहें मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रनंजय दत्ता ने अवनि और सुमति की उपलब्धि को दृढ़ता और साहस की मिसाल बताते हुए कहा कि इससे लोगों को प्रेरणा मिलती है इसलिए हमें भी इन दोनो पर गर्व है।