मदरलैंड संवाददाता,

अररिया:अररिया पुलिस ने डकैती की योजना बना रहें दो लोगों को पिस्टल व छ: गोली के साथ  गिरफ्तार  किया  है, अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोदपुर वार्ड संख्या 08  शिवलाल राठौर के घर में छुपकर कुख्यात अपराधी विजय राठौर  व उनके सहयोगी डकैती का योजना बना रहाँ है,सूचना मिलतें हीं एक टिम का गठन किया गया , और छापामारी कर कुख्यात अपराधी विजय राठौर को एक लोडेड आॅटोमेटिक पिस्टल, 7.65 बोर के छ:ज़िन्दा गोली, एक मैगजीन  के साथ गिरफ्तार किया गया, व अन्य अपराधकर्मी अंधेरे का लाभ उठा कर शिवलाल राठौर, जितन राठौर, ,जावेद आलम,व आजाद, एक अज्ञात अपराधी भागने मैं सफल रहा, भागे हुए एक अपराधी  जावेद आलम उर्फ बबलू को पलासी थाना क्षेत्र के उनके घर से गिरफ्तार किया गया है, एसडीपीओ ने बताया कि विजय राठौर का अपराधिक इतिहास रहा है, अररिया के भिन्न थानों में  हत्या, लूट, डकैती, एवं रंगदारी के भिन्न कांड पुर्व से दर्ज है।
शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिये छापामारी चल रही है, जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,
इस अभियान में अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार, फाॅरबीसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष किंग कुन्दन,बौसी थाना अध्यक्ष साज़िद आलम, एसआइ मृत्युन्जय सिंह नगर थाना, व सशस्त्र बल शामिल थे

Click & Subscribe

Previous articleहत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा  पिस्टल  के साथ दो हत्यारोपी गिरफ्तार, भेजा जेल 
Next articleविवादित नक्शा पर नेपाल का नया पैतरा, कहा- विदेश सचिवों की बैठक के लिए तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here