मदरलैंड संवाददाता,

कोरोना वाईरस को लेकर लगाये गए लाँकडाउन में भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।या यूँ कहें कि आपराधिक घटनाएँ परवान चढ़ रहा है।राज्य के मुखिया नीतीश कुमार रोज दावे कर रहे हैं कि मेरे शासन मे अपराध नियंत्रण में है।लेकिन अपराधी नीतीश कुमार के दावे को पलीता लगा रहे हैं।ताजा घटना मोकामा टाल से आ रही है जहां अपराधियों ने
मोकामा टाल क्षेत्र के घोसवरी के मधवा खंदा में गला दबाकर और पीट-पीट कर दो महादलित युवक की नृशंस हत्या कर दी गयी।डबल मर्डर की यह घटना मध्य रात्रि की है।ग्रामीणों को हत्या की इस घटना की खबर अहले सुबह में मिली।बताया जा रहा है कि रामनगर मुसहरी निवासी देवव्रत मांझी और सोल्जर मांझी को मध्य रात्रि बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दी गयी।हत्या की इस घटना के बाद महा दलित समुदाय में भारी आक्रोश है।दोनों युवक दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार की परविश करता था।डबल मर्डर  की इस घटना का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।इस वारदात के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।मौके पर पहुंच कर घोसवरी पुलिस ने गहन तफ्तीश शुरु कर दी है।डबल मर्डर की इस वारदात से पूरा इलाका सिहर रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleबाइक की ठोकर से युवक घायल।बाइक सवार दोनों युवक फरार।बाइक जब्त।
Next articleआवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की दुकानें प्रातः 06.00 बजे से संध्या 06.00 खुलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here