दुबई। इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबान इंग्लैंड के हाथों तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में हार का सीधा फायदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हुआ है। पाकिस्तान टीम अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गयी है। वहीं जीत के बाद भी इंग्लैंड टीम अंतिम स्थान पर है। वेस्टइंडीज टीम दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम पहले स्थान से फिसलकर तीसरे पर आ गयी है जबकि इंग्लैंड सबसे नीचे चौथे नंबर पर है। यह विश्व विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा चक्र है, जिसमें कई टीमों का अभी सफर भी शुरू नहीं हुआ है।
इस बार आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है। इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।