बर्मिंघम। न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाज रोस टेलर ने कहा है कि उनकी टीम की ‘बेंच स्ट्रेंथ’ अच्छी है ओर यह बात इंग्लैंड के साथ दूसरे टेस्ट में साबित हुई है जब युवा खिलाड़ियों ने अपनी क्षमताएं दिखायी है। ऐसे में चयनकर्ताओं के पास अगले सप्ताह भारत के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए टीम का चयन करते समय पर्याप्त विकल्प होंगे।
न्यूजीलैंड ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को तरोताजा रखने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए छह बदलाव किए थे। उसने भारत के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जबकि कुछ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए।
टेलर ने कहा कि यह उनके लिए ही टीम के लिए भी चुनौती थी। हमारे ​कई खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे थे। कुछ को चोटिल होने के कारण होकर बाहर बैठना पड़ा तो कुछ को (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले विश्राम दिया गया। इन खिलाड़ियों ने इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे चयनकर्ताओं के पास विश्व कप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए पर्याप्त विकल्प हो गए हैं। कप्तान केन विलियमसन को कोहनी की चोट के कारण बाहर होना पड़ा जबकि चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज टिम साउदी और काइल जैमीसन को विश्राम दिया। वहीं इनकी जगह टीम में लिए गए विल यंग, मैट हेनरी और अजाज पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा इस मैच में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की।

Previous articleभारत के खिलाफ घास वाली पिचें तैयार करने से फायदा नहीं : वॉन
Next articleटोक्यो ओलिम्पिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए गलतियां करने से बचना होगा : नवनीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here