बर्मिंघम। न्यूजीलैंड टीम भारत के साथ 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल को देखते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अपने प्रमुख गेंदबाजों को आराम देगी। टीम के स्पिनर मिशेल सैंटनर उंगली की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन का भी कोहनी की चोट के कारण इस मैच में खेलना संदिग्ध है।
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलेंगे। इसी को देखते हुए टीम अन्य प्रमुख गेंदबाजों टिम साउदी, नील वैगनर और काइल जेमीसन में से किसी एक को आराम दे सकती है। इनमें से दो गेंदबाजों को भी तरोताजा रहने के लिए विश्राम दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दूसरे मैच से पहले कहा, ” टीम के सभी गेंदबाज अच्छी​ स्थिति में हैं, पर इसका मतलब यह नहीं है कि वे अगले मैच में खेलेंगे। ऐसे में मैट हेनरी, डग ब्रेसवेल और जैकब टफी को उतरने का अवसर मौका मिल सकता है। स्टीड ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल को ध्यान में रखते हुए हम यह तय करना चाहते हैं कि हमारे प्रमुख गेंदबाज मुकाबले तक पूरी तरह तरोताजा रहें। इसी लिए टीम में 20 खिलाड़ियों को रखा गया है। ऐसे में जरुरत के अनुसार मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, डग ब्रेसवेल, अजाज पटेल को भी अवसर दिया जाएगा।

Previous articleएएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में भाग लेगी भारतीय टीम
Next articleअब टेस्ट क्रिकेट में भी अपने को साबित करें रोहित : रमीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here