अहमदाबाद | शहर के सरदार पटेल रिंग रोड पर बेलगाम डम्पर ने मोपेड सवार को अपनी चपेट में ले लिया| इस हादसे में मोपेड चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई| पुलिस घटना के बाद मौके से फरार डम्पर चालक की तलाश कर रही है| जानकारी के मुताबिक कलोल के रकनपुर निवासी 45 वर्षीय नीलेश रामजीभाई परमार अहमदाबाद के निकट चांगोदर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे| रोज की भांति नीलेश परमार नौकरी से छूटकर अपने घर की ओर जा रहे थे| रास्ते में बोपल ओवर ब्रिज के छौर पर पीछे से आए तेज रफ्तार डम्पर ने मोपेड सवार नीलेश परमार को अपनी चपेट में ले लिया| डम्पर की टक्कर से नीलेश परमार उछलकर सड़क पर जा गिरे और डम्पर उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया| खबर लगते ही एम डिवीजन ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोला सिविल अस्पताल भेज दिया| साथ ही हादसे को अंजाम देकर फरार डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी|














