असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि, मैं शुरू से संगीत को पंसद नहीं करता हूं और आगे भी नहीं करूंगा। इस तरह का मेरा कोई शौक नहीं है। मैं पतंग की डोर खींचने का इशारा कर रहा था, जिस पर ऑडियो जोड़कर डांस की तरह प्रस्तुत कर दिया गया। यह गलतफहमी है। एमआईएमए अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद मियां भाई गाने पर डांस किया था। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।

हालांकि अब ओवैसी का कहना है कि उन्होंने डांस नहीं किया था, बल्कि वो तो अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पतंग का इशारा कर रहे थे, जिसे डांस मान लिया गया। नई दुनिया पर छपी खबर के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, मैं पहले भी संगीत को पंसद नहीं करता हूं और आगे भी नहीं करूंगा। मेरा ऐसा कोई शौक नहीं है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी भी भाग्य आजमा रही है। राज्य के मुस्लिम बहुल इलाकों में पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। ओवैसी भी खुलकर चुनाव प्रचार रहे हैं। बीती 17 अक्टूबर को असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगाबाद के पैठान गेट पर एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। यहां मौजूद लोगों ने ओवैसी का अलग अंदाज देखा था। इस रैली का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमे ओवैसी डांस करते नज़र आ रहे थे।

Previous articleमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : वोटिंग से पहले जुबानी जंग का सिलसिला जारी
Next articleLIVE: स्वदेशी मेले के रंग, मदरलैंड वॉइस के संग, Day 6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here