बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में खेले जा रहे आरएसके कप टेनिस बाल टूर्नामेंट में शुक्रवार को 3 मैच खेले गए। तीसरे मैच में सोहेल के उम्दा हरफनमौला प्रदर्शन से डायमंड क्लब ने 50 रनों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। डायमंड क्लब ने दूसरा मैच भी जीता। आज एससीसी सारणी ने भी एक मैच जीता।
आयोजन समिति अध्यक्ष अमर सिंह (आशु) किलेदार ने बताया कि एससीसी सारणी और डायमंड बैतूल के बीच खेले गए मैच में डायमंड क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें अमित ने सर्वाधिक 40 और सोहेल ने 38 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीसी 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी। सोहेल ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिए। इस आलराउंड प्रदर्शन के लिए सोहेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहला मैच एससीसी सारणी और शौर्य क्लब मुलताई के बीच हुआ। एससीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रन बनाए। बदले में शौर्य क्लब 10 ओवरों में सभी विकेट खोकर 50 रन ही बना पाई। एससीसी ने 38 रनों से मैच जीत लिया। एससीसी के शफाअत ने शानदार 30 रन बनाए। उन्हें मेन ऑफ द मैच चुना गया। डायमंड क्लब बैतूल और शाइनिंग स्टार बगडोना के बीच दूसरा मैच खेला गया। डायमंड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए। जवाब में शाइनिंग स्टार 8 विकेट खोकर 76 रन ही बना पाई। डायमंड के शाहरूख ने 20 रन बनाने के अलावा 1 विकेट भी लिया। उन्हें मेन ऑफ द मैच चुना गया।
आज इनके बीच होगा मुकाबला
– शिवाजी क्लब और संघर्ष क्लब
– पुलिस इलेवन-बी और आरएसी
– देवगांव और डीसीसी
– आरएनसी और फ्रेंड्स क्लब
#gajraj

 

 

Previous article नगर में धड़ल्ले से चल रहा नकली घीं एवं मावे का काम नागरिकों की जागरूकता से पुलिस ने नकली घीं विक्रेता को पकड़ा
Next articleओलंपिक से पहले ठोस फैसले लेगा जापान : योहिहिदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here