नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने डिओ और हॉर्नेट 2.0 के रेपसॉल होंडा एडिशंस लॉन्च किए हैं। नए एडिशंस, होंडा की 800वीं ग्रैंड प्रिक्स जीत का सेलब्रेशन भी है। होंडा को अक्टूबर 2020 में यह 800वीं जीत मिली है। दोनों ही मॉडल्स को रेपसॉल होंडा मोटोजीपी रेसिंग टीम पर बेस्ड नए ग्राफिक्स और कलर्स मिले हैं। डिओ रेपसॉल होंडा एडिशन की कीमत 69,757 रुपये है। वहीं, हॉर्नेट 2.0 रेपसॉल होंडा एडिशन की कीमत 1.28 लाख रुपये है। यह गुरुग्राम में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। नए कलर्स के अलावा डिओ रेपसॉल स्कूटर और हॉर्नेट 2.0 रेपसॉल मोटरसाइकल के इंजन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पहले जैसे ही हैं। डिओ और हॉर्नेट 2.0 के रेपसॉल एडिशंस को शानदार कलर कॉम्बिनेशंस मिले हैं, जो कि रेपसॉल होंडा मोटोजीपी बाइक से इंस्पायर्ड हैं। होंडा डिओ में फ्यूल इंजेक्शन के साथ 110सीसी की सिंगल-सिलिंडर मोटर दी गई है, जो कि 7.68बीएचपी का पावर और 8.79एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। डिओ में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड ड्यूल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडीकेटर दिया गया है। वहीं, हॉर्नेट 2.0 बाइक में 184.4सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 17बीएचपी का पावर और 16.1 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ ड्यूल पेटल ब्रेक्स दिए गए हैं। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया का कहना है कि रेपसॉल एडिशन मॉडल्स इस हफ्ते की शुरुआत से सभी होंडा डीलरशिप्स में उपलब्ध होंगे।

Previous article अनुभवी खिलाडिय़ों से सीखने को मिला: ज्योति
Next article कंपनी ने किआ सेल्टॉस कारें वापस बुलाई -कार के डीजल वेरिएंट में आई खराबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here