मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र के कुचायकोट हाई स्कूल में आइसोलेशन सेंटर पर डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज तिवारी जांच करने के दौरान जब वहां पहुंचे तो सारी गतिविधियां सही चल रही थी प्रवासी मजदूरों की देखरेख के लिए जिम्मेदारी आइसोलेशन सेंटर के कर्मचारी को सख्त हिदायत देते हुए कहे कि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा है। आप लोग मास और सैनिटाइजर का उपयोग हमेशा करें और दूर देश से आए प्रवासी मजदूरों के देखरेख में कोई कमी नहीं आनी चाहिए वही कुचायकोट थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद को सख्त हिदायत देते हुए डीएम और एसपी बोले इस लाॅक डाउन में केवल केवल अनुमान्य सेवा/ सामग्रियों के लिए ही परिवहन/ बिक्री एवं खरीद की छूट दी जाएगी/ प्रतिबंधित सेवाओं एवं सामग्रियों की खरीद/ बिक्री पर जारी रोक का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।लॉक डॉन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरोध बिहार एपिडेमिक कंट्रोल एक्ट, आईपीसी एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश के आलोक में मनरेगा के कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन से संबंधित निर्देश का सख्ती से अनुपालन करने एवं कराने का निर्देश दिया गया।