मदरलैंड संवाददाता बिस्फी मधुबनी।

बिस्फी: बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र में जिला पदाधिकारी के आदेश के बाबजूद भी लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का नहीं करते दिख रहे हैं पालन, वहीं एक तरफ जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने सभी पुलिस निरीक्षक एवं मधुबनी जिला के सभी थाना अध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया है। बढ़ती कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सख्ती से अनुपालन करने का आदेश जारी किया हैं। जिला पदाधिकारी ने एक चिट्ठी जारी कर कहा है कि 21 दिनों का पूर्णतः लॉक डाउन की घोषणा की गई हैं, जो 14 अप्रैल 2020 तक प्रभावी रहेगा। कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर लॉक डाउन का समय शीमा बढ़ाने का भी संभावना हैं। चिट्ठी में साफ साफ आदेश किया गया हैं कि अनावश्यक रूप से कुछ मनचलों द्वारा सड़क एवं बाजार में घूम कर मटरगश्ती कर रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंस का अभेलना की जाती हैं। जिसको लेकर 11 अप्रैल से सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया हैं कि महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों सड़क एवं बाजार, दुकान सहित लॉक डाउन शक्ति से पालन करें साथ ही सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना के वाहन के साथ सुबह से शाम तक सघन गश्ती करें। तथा लॉक डाउन को उल्लंघन करने एवं अनावश्यक रूप से बाजार एवं सड़कों पर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। इसके बाबजूद भी थाना क्षेत्र से सटे कई बाजार लगाई जाती हैं जहाँ दूर दूर से लोग पहले की अपेक्षा सब्जियां क्रे एवं बिक्रे करने के लिए लिए भीड़ उमड़ जाती हैं। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने की शंका हैं। तथा स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं। बीते दिन बिस्फी, धजवा, नूरचक, मच्चा, परसौनी, सिमरी सहित कई बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते दिखें। वहीं लोगों ने बताया कि इस मौहल में कई जगहों पर गाछी में जुवा का अड्डा बना कर काफी जुवा खेली जाती हैं। जिसकी सूचना बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह को दी गई हैं। जिस पर तत्काल स्थनीय पुलिस द्वारा एक दो जगह छापेमारी भी की गई लेकिन पुलिस को आते देख जुवारी भागने में सफल हो जाते हैं।

Click & Subscribe

Previous articleअगलगी की घटना में एक घर सहित दो पशु जलकर हुए राख
Next articleलॉकडाउन में हुई शादी का वीडियो हुआ वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here