मदरलैंड संवाददाता,
अररिया – जिला पदाधिकारी अररिया प्रशांत कुमार व एसपी धूरत शायली ने सोमवार देर अपराह्न संयुक्त रूप से पलासी के क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लिया। इस क्रम में बीडीओ अविनाश कुमार झा, सीओ विजय कुमार गुप्ता,व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
जायजा के दौरान जिला पदाधिकारी व एसपी ने पलासी के आदर्श मध्य विद्यालय पलासी व मध्य विद्यालय डाला में कोरोनावायरस को लेकर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, भोजन सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान क्वारंटाइन सेंटरों पर रह रहे लोगों से भी सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही स्थानीय प्रशासन को चापाकल सहित अन्य सुविधाओं के संबंध भी कई निर्देश दिए। मौके पर अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार राम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।