नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक व कर्मचारी बड़ी संख्या में कोविड पॉजिटिव हुए हैं। ऐसे में डीयू के कमला नेहरू कॉलेज ने अपनी तरह से पहल करते हुए मदद को आगे आया है। कॉलेज की वेबसाइट से प्राप्त जानकाीर के अनुसार कॉलेज ने 20 से अधिक छात्राओं का एक समूह बनाया है जिसे लाइफ लाइन नाम दिया गया है। यह समूह सरकारी, गैर सरकारी संगठनों द्वारा प्रदान किए जा रहे मदद संबंधी सत्यापित सूचनाओं को ही साझा करेगा। जिससे यह डीयू से संबद्ध जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सकें और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद हो सके। यह जानकारी डीयू ने भी अपनी वेबसाइट पर साझा की है। लाइफलाइन टीम में चार चार सदस्यों की टीम बनाकर उनको अलग अलग काम बांटा गया है। इसमें पहली टीम इमरजेंसी जबकि दूसरी आवश्यक सेवाओं से संबंधित सूचनाएं साझा करेंगी। इमरजेंसी सेवाओं के तहत अस्पताल में भर्ती कराना, आक्सीजन, प्लाज्मा, चिकित्सक से फोन पर बात कराना, आरटीपीसीआर जांच, टीकाकरण और एंबुलेंस शामिल है। प्रत्येक के लिए चार मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे एवं 12 बजे से रात आठ बजे तक दो शिफ्ट में सहायता मुहैया कराई जाएगी। जबकि आवश्यक सेवाओं के तहत कोरोना के लक्षण एवं प्रबंधन, सलाह-जागरूकता, पोषण एवं डाइट, घर पर उपचार एवं पैरामेडिकल सेवाएं, भोजन आदि शामिल है। अधिक जानकारी के लिए डीयू की वेबसाइट या कॉलेज की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।