मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – सरकार लाभुकों को पांच किलो चावल मुफ्त में देने के लिए डीलरों को आदेश दिया है। लेकिन रानीगंज प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में लाभुकों को राशन कम देने, मुफ्त का राशन नहीं देने व डीलर की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पुरब पंचायत के कोहवारा निवासी डीलर रामकिशुन ततमा पर ग्रामीणों ने कम अनाज देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में लाभुक डीलर के घर पहुंचकर करीब चार घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान लाभुक और डीलर के बीच हांपाई भी हुई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चार घंटो तक डीलर के घर पर हंगामा करते रहे। इसके बाद सूचना मिलने पर रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। वहीं दूसरी ओर विस्टोरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद के द्वारा कम अनाज देने की बात को लेकर विस्टोरिया पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण ने बताया की पैक्स अध्यक्ष के द्वारा राशन कम दिया गया जब इस बात का विरोध किये तो हाथापाई पर उतर आया और बोला जहां जाना है जाओ। वहीं ग्रामीण ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष चार पांच आदमी को लेकर घर पर आकर जेल भेजवाने की धमकी देने लगा। वहीं मामले पर पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि धमकी देने की बात गलत है। लॉकडाउन के कारण भारी भीड़ हो जाने के कारण लाभुको को हटाया गया था। वहीं क्षेत्र के हसनपुर पंचायत के डीलर ललिता देवी के द्वारा घटिया किस्म के चावल देने पर लाभुकों ने जमकर बबाल काटा। काफी हो हंगामे के बाद स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए। क्षेत्र के नंदनपुर पंचायत के डीलर पर दर्जनों लाभुकों ने अनाज नहीं देने की बात को लेकर पंचायत में हंगामा किया। काफी हो हंगामे के बाद स्थानीय मुखिया पुत्र ने आक्रोशित लोगों को शांत किया। वहीं क्षेत्र के बरबन्ना पंचायत के डीलर के विरुद्ध अनाज नहीं देने की बात को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बबाल किया। घंटो तक हो हंगामा होता रहा। हंगामा कर रहे लाभुकों को स्थानीय मुखिया ने समझा बुझा कर शांत किया। बरबन्ना पंचायत के सैकड़ों लाभुक ने बताया कि हमलोगों को पहले राशन मिलता था लेकिन इस माह में डीलर कह रहा है कि आपलोगों का नाम नहीं है। वहीं डीलर ओमप्रकाश यादव ने कहा कि दर्जनों लाभुकों के नाम पॉश मशीन में नहीं आ रहा है जिस कारण वैसे लाभुको को अनाज नहीं दिया जा रहा है। दर्जनों लाभुकों के आधार व अन्य कागजात सुधार के लिए एमओ को दिया गया लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया है। इधर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हो हंगामे को लेकर को एमओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि लाभुकों को राशन नहीं मिलने जो त्रुटि हुई है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है संभवत: सोमवार तक सभी त्रुटियां दूर हो जाएगी।