मदरलैंड संवाददाता, पचरूखी (सीवान)
पचरूखी (सीवान) ।पचरुखी के जसौली पंचायत के कोदईं गाँव के सैकड़ों लोगों ने डीलर की मनमानी का विरोध करते हुए ब्लॉक कैम्पस में प्रदर्शन किया। प्रखंड कार्यालय कैम्पस में हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि डीलर ललन मिश्र दलित उपभोक्ताओं को कम राशन देते हैं। विरोध करने पर डीलर और उनके बेटे द्वारा दलित उपभोक्ताओं के साथ मारपीट की जाती है और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। बहरहाल डीलर की मनमानी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। प्रखंड परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटकर डीलर के मनमानी के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं। शोषित राशन कार्डधारी डीलर पर एफआईआर दर्ज करने और लाइसेंस रद्द करने की मांग पर अड़े हुए थे। उधर जदयू नेता महाबीर प्रसाद ने प्रशासन से मांग किया कि भ्रष्ट डीलरों पर सख्त करवाई की जाय। मौके पर जिला पार्षद जयकरन महतो, महताब अली, जुनैद अली, रोहित राम, बलिष्टर मांझी, मुकेश मांझी, भगेलू राम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। इस संबंध में एमओ रवि कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस महामारी के समय में किसी भी डीलर की मनमानी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।