मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी

मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बलहा पंचायत में वार्ड नंबर पांच के लाभुकों ने डीलर द्वारा अनाज वितरण में मनमानी कर कटौती तथा लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाई गई है। वार्ड संख्या पांच की लाभुक साँझा देवी, आशा देवी, सुनील सहनी सहित अन्य दर्जनों लाभुक महिलाएं ने बताई की डीलर अली मोहम्मद के द्वारा इस समय कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन किया गया हैं जिसमें सरकार के द्वारा दी जा रही हैं तीन महीनो तक प्रति लाभुक को पांच पांच किलो चावल में डीलर द्वारा एक किलो कटौती किया जाता हैं एवं माह का जो आनाज दिए जा रहें हैं उस में भी एक किलो कटौती कर दिया जाता हैं। तथा आनाज में भी मिट्टी की मिलावट रहती हैं। और जब आनाज लाने के लिए भी जाते हैं तो डीलर अली मो0 के द्वारा अशब्दो का प्रयोग किया जाता हैं। तथा दूसरे महीना में अब अनाज नहीं देने की भी बात बताते हैं। हम लोगों के द्वारा पदाधिकारी से शिकायत के बात बोलने पर डीलर द्वारा डांट फटकार कर जहाँ जाना हैं वहां जाओ मेरा कोई कुछ नहीं कर सकते की बात बोलते हैं। गरीब लोग, विकलांक, बुद्ध एवं असहाइयो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। तथा गोदाम पर सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं कार्रवाई जा रही हैं। इस संबंध में एमओ दिनेश धारी सिंह द्वारा पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया कि मामले मेरे संज्ञान में नहीं थी अब संज्ञान में आया हैं जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।

Click & Subscribe

Previous articleकदवा में डीलर द्वारा कम राशन देने से आक्रोशित हुए लाभुक।
Next articleपुल निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में संवेदक की मनमानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here