मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी

सिंघिया पच्छमी पंचायत के  डीलरों द्वारा लाॅकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ा रही है। सरकार एवं जिला पदाधिकारी द्वारा देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए वितरण करने का सख्त आदेश दिया गया हैं एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारियो को मुफ्त में 5 किलो अनाज देना हैं, लेकिन कुछ डीलर अपनी मनमानी पर उतर पदाधिकारियो एवं सरकार की सख्त आदेशो का अनुपालन करते हुए धज्जियां उड़ाने की मामला प्रकाश में आई हैं। मामला मधुबनी जिला कि बिस्फी प्रखंड के सिंघिया पश्चिमी पंचायत के डीलर सुशील मिश्रा का हैं जहाँ देखा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाते हुए डीलर सुशिल मिश्रा बैगर कपड़ा पहने हुए अनाज वितरण कर रहे थे वहीं मौके पर देखा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मतलब ही नहीं है अनाज वितरण करने के दौरान नहीं तो सैनिटाइजर और ना ही तो कोई माक्स का था पता था, और नहीं तो सोशल डिस्टेंसिंग का कोई व्यवस्था की गई थी जब डीलरों का इस तरह का असुविधा दिखी जायेगी तो आम लोग की करेंगे। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि डीलर सुशील मिश्रा के द्वारा सरकार एवं पदाधिकारियों के सख्त आदेशो को तार तार कर धज्जियां उड़ाने में लगे हैं और कोरोना जैसी महामारी को दावत दे रहे हैं। वहीं लोगों ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के बलहा पंचायत के डीलर किशोरी पासवान, बिस्फी पंचायत के उदय यादव सहित कई डीलर के द्वारा आनाज वितरण में कटौती किया जा रहा हैं।

Click & Subscribe

Previous articleबिहटा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो करोड़ से ऊपर की नगदी और लाखों रुपए का पान मसाला जप्त 
Next articleलॉक डाउन के खिलाफत करने वालों पर रहेगी ड्रोन की नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here