मदरलैंड संवाददाता सिमरी बख्तियारपुर।

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा ): बनमा इटहरी प्रखंड के सहुरिया पंचायत के सुगमा वार्ड नंबर 1 के लाभुक शंभू सिंह एवं सुबोध सिंह ने जिला पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर को आवेदन देकर स्थानीय डीलर रामोतार राम पर राशन का उठाव कर कालाबाजारी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में हमलोग इनके पास से राशन का उठाव करते थे पर फरवरी 19 से हमलोगों को इनके द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है । जब हम डीलर से पुछे कि हमलोगों को आप राशन क्यों नहीं दे रहें हैं तों उसने कहा कि आपलोगों का राशनकार्ड से नाम कट जाने के कारण अनाज नहीं मिल रहा है । जबकि हमारे पास पुख्ता साक्ष्य है कि डीलर हमारे नाम से भी अनाज का उठाव कर रहा है बावजूद हमलोगों को अनाज नहीं दे रहा है । जिसे लेकर हमलोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई । बावजूद आजतक सबंधित डीलर पर कोई कार्यवाही नहीं हूई । जबकि अभी केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के कारण हमलोग कामकाज पर नहीं जा सकतें हैं जिसके कारण भूखमरी के कगार पर हैं। वहीं लाभूकों ने वरीय पदाधिकारी से इस मामले हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही की मांग किया है।

दिए गए आवेदन को लेकर बनमा ईटहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्थल की जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाई करते जांच प्रतिवेदन हमारे कार्यालय को समर्पित करें।

Click & Subscribe

Previous articleजरूरमंद लोगों को नहीं पहुंचा आज राशन…बीबी गुरदीप कौर
Next articleडीएम कौशल कुमार ने एफसीआई का किया औचक निरक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here