फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल बुखार से अब तक 46 बच्चों की मौत हो गई है। जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय विधायक ने दावा किया है कि पिछले करीब एक सप्ताह के दौरान बुखार से 41 लोगों की मौत की सूचना है। सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि उनके पास अब तक 41 लोगों की डेंगू से मौत की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर स्थिति में हैं। उन्होंने बताया वह प्रभावित क्षेत्र ऐलान नगर, करबला, महादेवनगर व अन्य स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाने के साथ ही लगातार दौरा कर रहे हैं ताकि लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। असीजा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमीनी हालात की जानकारी दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ 30 जनवरी जन्माष्टमी के दिन फिरोजाबाद जाएंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 13:10 बजे पुलिस लाइन में बनाए गए हैलीपेड पर उतरेगा पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री 13:20 बजे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचेगे। 13:20 बजे से 13:35 बजे तक वह अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलेंगे व उनका हलचल जानेंगे। 13:45 बजे सुदामा नगर पहुंचकर मोहल्ले की समस्या से रूबरू होंगे। 14.05 बजे वापस पुलिस लाइन पहुंचेगे. 14.10 बजे पुलिस लाइन हैलीपेड से मथुरा के लिए रवाना हो जाएंगे।

Previous articleरावत बताएं अमरिंदर के नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला विधानसभा चुनाव, यह कब तय हुआ : परगट
Next articleटीएमसी के विरुद्ध बयानबाजी करने की जगह राज्य की देखभाल पर ध्यान दें सरमा : सौगत रॉय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here