नई दिल्ली। कोरोना संकट से निपटने में भारत को बड़ी राहत मिली है। बीते साल मार्च के बाद पहली बार देश में कोरोना के एक्टिव केस एक फीसदी से कम हो गए हैं। फिलहाल कुल मामलों के मुकाबले 0.98 फीसदी ही एक्टिव केस बचे हैं। बीते एक दिन में कुल 25,467 नए केस ही मिले हैं। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से कम होते हुए अब 3,19,551 ही रह गई है, जो बीते 156 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। कोरोना का रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए अब 97.68% हो गया है। यह बीते साल मार्च के बाद से अब तक का सबसे उच्च स्तर है। बीते एक दिन में जहां 25 हजार नए केस मिले हैं तो वहीं 39,486 लोग रिकवर हुए हैं। इस तरह से एक ही दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 14 हजार के करीब गिरावट आई है। अब तक देश में कुल 3,17,20,112 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह भी 1.90 पर्सेंट हो गया है। पिछले दो महीनों से यह 3 फीसदी से कम बना हुआ है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट भी 29 दिनों से लगातार तीन फीसदी से कम है। फिलहाल यह 1.55 फीसदी ही है। अब तक देश में कुल 58.89 करोड़ टीके लग चुके हैं। इसके अलावा 50 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। टीकाकरण की तेज रफ्तार और नए केसों में कमी के चलते स्थिति में काफी सुधार आया है। अब तक देश में 58.82 करोड़ कोरोना टीके लग चुके हैं। इसके अलावा अकेले सोमवार को ही देश भर में 56 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। सोमवार को कुल 39,62,091 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लगी, जबकि 16,48,025 लोगों को दूसरा टीका लगा। आने वाले दिनों में टीकाकरण की रफ्तार में और इजाफा होने वाला है। ऐसे में संभव है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार में और कमी देखने को मिल सकती है।

Previous articleअफगान संकट की वजह से दुनिया भर में फिर फैल सकता है पोलियो
Next articleपैतृक संपत्ति में बेटियों के अधिकार पर विवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here