नई दिल्ली। कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट ने एक बार फिर से दु‎नियाभर की ‎चिंता बढा दी है। इसी वेरिएंट के डर से कई देशों में कोरोना प्रतिबंध लौट आए हैं। रिपोर्टों में दावा किया गया कि यह वेरिएंट इतना खतरनाक है कि इस पर वैक्सीन भी असर नहीं करती है। इसीलिए इसका डर पूरी दुनिया में फैल गया लेकिन अब इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को बेअसर करने में असरदार है। कंपनी ने कहा है कि इसकी सिंगल डोज वैक्सीन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट और अन्य वेरिएं पर असरदार है। कंपनी ने यह भी कहा कि इनका टीका वायरस से टिकाऊ सुरक्षा प्रदान करता है। अमेरिका आधारित कंपनी ने कहा कि इसकी कोविड -19 वैक्सीन लेने वाले लोगों ने डेल्टा सहित सभी वेरिएंट के खिलाफ कम से कम आठ महीने के दौरान मजबूत न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी पैदा की हैं। कंपनी ने कहा कि इसका टीका वायरस पर 85 प्रतिशत प्रभावी है और यह अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने और वायरस से होने वाली मौतों को रोकने में भी मदद कर सकता है।
जॉनसन एंड जॉनसन के अनुसंधान प्रमुख मथाई मैमेन ने कहा, हमारा आठ महीनों तक अध्यन किया गया डेटा दिखाता है कि जॉनसन एंड जॉनस का सिंगल डोज टीका शरीर में मजबूत न्यूट्रलाइज़िंग एंटीबॉडी प्रतिक्रिया उत्पन्न करता है, जो आगे जाकर कम नहीं होती है। जॉनसन एंड जॉनसन का दावा है कि उसकी सिंगल डोज वाली वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट को बेअसर करने में असरदार है। कंपनी ने बताया कि वैक्सीन इस वेरिएंट और दूसरे प्रचलित वेरिएंट के खिलाफ मजबूती से लगातार लड़ती है। कंपनी के अनुसार, वैक्सीन लेने के 29 दिनों के भीतर डेल्टा वेरिएंट को बेअसर कर दिया और इससे मिलने वाली सुरक्षा समय के साथ बेहतर हो गई।
कंपनी ने पीयर रिव्यू से पहले वेबसाइट बायोरेक्सिव पर प्रीप्रिंट के रूप में डेटा जमा किया है। कंपनी ने कहा कि उसकी कोविड -19 वैक्सीन शॉट ने पहली खुराक के 29 दिनों के भीतर डेल्टा वेरिएंट को बेअसर कर दिया और सुरक्षा पैदा हो गई और समय के साथ यह बेहतर हो गई। बता दें कि दुनिया की परेशानी बन रहा डेल्टा वेरिएंट भारत में भी तबाही मचा रहा है और यूके, अमेरिकी समेत कई देशों में इसका खतरा देखा जा सकता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, आने वाले हफ्तों में डेल्टा वैरिएंट के अमेरिका में चिंता का कारण बन सकता है।

Previous articleभारतीय सेना को मिलेंगे 12 देसी ब्रिजिंग सिस्टम अब हर बाधाओं को पार करेगी भारतीय सेना, सीमा पर गेमचेंजर होगा साबित
Next articleकश्मीर में सीमा पर फिर देखे ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने की फायरिंग तो वापस पा‎किस्तान भागे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here