सिडनी । एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया पर जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का नाम श्रीलंका के साथ इलीट सूची में जुड गया है। डे नाइट क्रिकेट में यह दूसरा अवसर था, जब कोई टीम पहली पारी में पिछड़ने के बाद टेस्ट जीती है। इससे पहले साल 2018 में श्रीलंका ने पहली पारी में 50 रन से पिछड़ने के बाद वेस्ट इंडीज को ब्रिजटाउन टेस्ट में हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 53 रन से पिछड़ने के बाद एडिलेड टेस्ट आठ विकेट से जीता था।
इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का 25 मैचों से अपराजित रहने का सिलसिला भी थम गया। एडिलेड टेस्ट से पहले कोहली ने जब भी टॉस जीता (25 बार) भारत 21 बार टेस्ट जीता और चार बार ड्रॉ रहा। वहीं विराट के टेस्ट में टॉस जीतने के बाद भारत कोई मैच नहीं हारा था। 26वें मैच में यह मौका आया, जब टॉस जीतने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारत का हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, ”अपनी भावनाओं को इस समय शब्दों में प्रकट करना बहुत मुश्किल है। हमारे पास लगभग 60 रनों की लीड थी, लेकिन हमारी बल्लेबाजी ढह गई और हम एक घंटे में मैच हार गए। हमें इससे कुछ सीखना होगा। गेंदबाजों ने पहली पारी की तरह ही गेंदबाजी की, लेकिन हमारा माइंडसेट अलग था।”

Previous article आमिर ने मिसबाह और यूनिस को संन्यास के लिए जिम्मेदार बताया
Next article किसानों का भूख हड़ताल शुरू रोजाना 11 लोग करेंगे उपवास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here