नई दिल्ली। कोरोना के संक्रमण को रोकने और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की मदद करने को रोबोट तैयार किया गया है। रोबोट मरीजों के पास जाकर उनका ऑक्सीजन स्तर, तापमान, ब्लड प्रेशर आदि की जानकारी डॉक्टर को तत्काल उपलब्ध करा देगा। इसके बाद डॉक्टरों की लिखी दवाएं भी तत्काल मरीजों तक पहुंचाया जाएगा। रोबोट मरीजों के 24 घंटे की स्टेटस रिपोर्ट डॉक्टर को ऑनलाइन भेजता रहेगा। इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पुष्पलता ने कहा कि कॉलेज के छात्र बेहतर काम कर रहे हैं। कोरोना सहित किसी भी वायरल डिजीज में इस तरह का रोबोट डॉक्टरों को संक्रमण से बचाने में मदद करेगा। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से एमटेक इन माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड भीएलएसआई टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रहे आकाश सागर ने कहा कि छह माह के प्रयास के बाद उन्हें यह सफलता मिली है। इसमें जितने भी उपकरण हैं, उन्होंने खुद तैयार किया है। इस कार्य में उनकी बहन इंजीनियर स्नेहलता ने काफी मदद की है। कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षकों के मार्गदर्शन में इसे तैयार किया गया है। इस रोबोट की खासियत यह है कि यह मरीजों के पास जाकर डॉक्टर को सारी सूचनाएं देगा। वहीं डाक्टर लैपटॉप पर जो दवा लिखेंगे, वह उसके स्क्रीन पर दिख जाएगी। इसे लैपटॉप या फिर स्मार्ट मोबाइल से नियंत्रित किया जा सकता है। फिलहाल टूजी मोबाइल से नियंत्रित करने पर भी काम चल रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आकाश सागर ने जो रोबोट तैयार किया है, उसका इस्तेमाल अस्पताल से लेकर गांव-देहात में जाकर भी लोग कर सकते हैं। जहां पर बिजली की सुविधा नहीं है, वहां पर भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। रोबोट में सोलर एनर्जी प्लेट लगाया गया है, जो आसानी से चार्ज हो सकता है। वहीं छात्र आकाश ने बताया कि कॉलेज स्तर पर इसे पेटेंट कराने की योजना है। कॉलेज को पूर्व में ही इसकी सूचना दी गयी है। वहीं अल्ट्रावाइलेट किरण और सैनिटाइजर की मदद से इंफेक्शन फ्री किया जाएगा।

Previous article42 हजार डोज में से एक ही अस्पताल ने खरीद लिए 30,000
Next articleचक्रवाती तूफानों ने बढ़ाया इंश्योरेंस कंपनियों का खर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here