मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी डॉलर के मजबूत रुख के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 74.32 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.28 पर खुला और बढ़त हासिल करते हुए 74.23 के स्तर पर पहुंच गया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपए ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.32 के स्तर को छुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे कम है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.19 के स्तर पर बंद हुआ था। अमेरिकी दिग्गज दवा कंपनी फाइजर और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक ने कहा कि उन्होंने अपनी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण का अध्ययन पूरा कर लिया है। इस सकारात्मक खबर के बावजूद यूरोप और अमेरिका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत बढ़कर 92.46 के स्तर पर आ गया।

Previous articleपेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
Next articleगिरावट के साथ खुले बाजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here