मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के चलते रुपया सोमवार को शुरूआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत होकर 73.33 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.34 पर खुली और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 73.33 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की वृद्धि दर्शाती है। हालांकि शुरुआती सौदों में रुपए ने 73.41 के निचले स्तर को भी छुआ। रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले शुक्रवार को 73.51 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मु्द्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 90.27 पर आ गया।

Previous articleपेट्रोल 27 और डीजल 35 पैसे तक महंगा
Next articleपांच विधानसभा चुनावों में करारी हार पर कांग्रेस कार्यसमिति का मंथन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here