वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड जूनियर में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं और वह अपने केबिन में क्वारंटीन हो रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ चुनाव के लिए प्रचार किया था। ट्रंप जूनियर के प्रवक्ता ने बताया है कि कुछ दिन पहले वह पॉजिटिव पाए गए और उनमें कोई लक्षण नहीं हैं। वह फिलहाल कोविड-19 के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर में डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मिलानिया और बेटा बैरन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। राष्ट्रपति को इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ ही दिन में वह वापस लौट आए थे। कोरोना वायरस से निपटने के अपने रवैये और खुद पॉजिटिव होने के बाद भी उसे गंभीरता से नहीं लेने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। कोरोना वायरस ने अब तक पूरी दुनिया में 5.79 करोड़ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जबकि 13.77 लाख लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं जहां 1.22 करोड़ लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 2.60 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous article टाटा और बिरला अपना बैंक खोलने की बना रहे योजना – भारतीय रिजर्व बैंक की एक कमिटी ने इंडस्ट्रियल हाउस को बैंकिंग लाइसेंस ऑफर करने का दिया सुझाव
Next article अमेरिका के विस्कॉन्सिन मॉल में फायर, आरोपी फरार, 8 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here