अमेरिका l में एक तरफ जहां राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें ‎टिकी हुई हैं तो दूसरी ओर ट्रंप के बेटे के एक ट्वीट से भारत में टिप्पणियां सामने आने लगी हैं। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने एक विवादित नक्शा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ट्रंप के बेटे के इस ट्वीट के बाद भारत में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कई अन्य नेताओं ने विरोध जताया है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक विवादित नक्शा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है। ट्रंप के बेटे ने विश्व के सभी देशों में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में दुनिया को दो रंगों (लाल और नीले) में बांट दिया है। दुनिया के नक्शे को अमेरिका में रिपब्लिकन रंग का प्रतिनिधित्व करने वाले लाल रंग में दिखाया गया है लेकिन भारत, चीन, मैक्सिको और अफ्रीका में लाइबेरिया केवल नीले रंग में दिखाए गए देश हैं। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस नक्शे को लेकर एक ट्वीट किया कि ठीक है, आखिरकार मेरे आंकलन वाला चुनावी नक्शा लगभग तैयार हो गया है। ट्रंप के बेटे के इस ट्वीट पर अब भारत में कई टिप्पणियां सामने आ रही हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, शशि थरूर समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की है।

Previous articleकंगला के ‎खिलाफ जावेद अख्तर ने ‎किया मानहा‎नि का केस
Next articleराजघाट पर धरना दे रहे सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, यह कोई ‘मोर्चा-बंदी’ नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here