मुंबई । ड्रग्स केस में जांच कर रही एनसीबी ने सारा अली खान से भी इस मामले में पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ से निकाल दिया गया। सुशांत सिंह राजपूत के केस में एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ की थी। कहा जा रहा है कि एनसीबी का नोटिस मिलने के बाद सारा अली खान के हाथ से एक फिल्म जरूर निकल गई है।
एक रिपोर्ट की मानें तो सारा अली खान को टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट ‘हीरोपंती 2’ में कास्ट किया जाना था, लेकिन अब उनकी जगह तारा सुतारिया को इस फिल्म में ले लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही सारा अली खान को एनसीबी का समन मिला प्रड्यूसर्स ने तुरंत ही उनका नाम ड्रॉप कर दिया। फिल्म के मेकर्स को डर था कि सारा के कारण फिल्म खतरे में पड़ सकती है। इसके बाद इस फिल्म में तारा सुतारिया को कास्ट कर लिया गया जिन्होंने टाइगर के ऑपोजिट ही ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। तारा और टाइगर के बीच तभी से बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है। ‘हीरोपंती 2’ का डायरेक्शन अहमद खान करने जा रहे हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। टाइगर श्रॉफ पिछली बार सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ में दिखाई दिए थे जबकि तारा सुतारिया फिल्म ‘मरजावां’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऑपोजिट दिखाई दी थीं।

Previous article कृष्णा श्रॉफ का बोल्ड अवतार देखकर दंग रह गए फैंस -इस्टाग्राम पर पोस्ट कीं बोल्ड सिजलिंग फोटो, मिल रहे कमेंट्स
Next article सेल में 9 हज़ार तक की छूट पर खरीदें एमआई टीवी, स्मार्टफोन और लैपटॉप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here