वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने सोमवार को कहा है कि हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जा रहे विस्फोटकों से भरे वाहन पर ड्रोन हमले के बाद काबुल में असैन्य नागरिकों के हताहत होने की खबरों से अमेरिका वाकिफ हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि हमें काबुल में एक वाहन पर हुए हवाई हमले में असैन्य नागरिकों के मारे जाने की जानकारी है। हम इस हवाई हमलों में हुए नुकसान का अब आकलन कर रहे हैं।
अर्बन ने कहा अमेरिका को हवाई हमले में किसी भी निर्दोष के मारे जाने का बेहद दुख होगा। उन्होंने कहा हम जानते हैं कि वाहन पर हमले के बाद वहां काफी शक्तिशाली विस्फोट हुए थे, जो दर्शाता है उसके अंदर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री थी। इससे अधिक लोग हताहत हो सकते थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वहां वास्तव में क्या हुआ होगा। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

Previous articleबहु-नस्ली सिंगापुर में चीनी नागरिकों को विशेषाधिकार हासिल नहीं, यह दावा बेबुनियाद : लुंग
Next articleभारतीय मूल के अमेरिकियों ने काबुल में अमेरिकी सैनिकों की मौत पर शोक प्रकट किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here