ढाका। बांग्लादेश ने आगामी जिम्बाब्वे दौरे के कार्यक्रम में हल्का बदलाव किया है। इसके तहत एक टेस्ट मैच को कम करके एक टी-20 मुकाबला बढ़ा दिया गया है। सात जुलाई से शुरू होने वाली इस सीरीज की शुरुआत में बांग्लादेश टीम को 2 टेस्ट, तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मुकाबले खेलने थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष अकरम खान ने कहा कि हमने आगामी ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) को ध्यान में रखते सीरीज में बदलाव का यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने दौरे से एक टेस्ट कम करने और एक टी-20 जोड़ने का फैसला किया है। हमने डीपीएल से कुछ समय समायोजित करने के लिए यह फैसला लिया है।
वहीं आईसीसी के भविष्य यात्रा कार्यक्रम के अनुसार बीसीबी की 31 मई से आगामी डीपीएल की मेजबानी करने की योजना है, जबकि बांग्लादेश टीम के 29 जून को जिम्बाब्वे रवाना होने की उम्मीद है। यहां आराम और अभ्यास पूरा करने के बाद वह एक टेस्ट खेलेगी। टेस्ट से पहले मेहमान टीम तीन और चार जुलाई को दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। वनडे सीरीज से दो दिन पहले वह 14 जुलाई को एक और अभ्यास मैच खेलेगी।
हरारे में 16, 18 और 20 जुलाई को एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे और इसी स्थान पर 23, 25 और 27 जुलाई को तीन टी-20 मुकाबले होंगे। यह भी अनुमान है कि बीसीबी तीन के बजाय 5 टी-20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी कर सकता है, जिसके माध्यम से बांग्लादेश की टीम विश्व कप के लिए अपनी तैयारी शुरू करेगी।

Previous articleडब्ल्यूटीसी फाइनल में हमें अश्विन, जडेजा से ज्यादा खतरा : निकोल्स
Next articleओलंपिक से पहले अभ्यास के मुकाबले नहीं मिलने के बाद भी उत्साहित हैं अरपिंदर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here