मदरलैंड संवाददाता, सारण

सारण जिले के तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा में नीलगायों की संदेहास्पद मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है इसी क्रम में आज फिर एक नीलगाय मृत पाया गया पोखरेड़ा एवं पानापुर प्रखंड के मोरिया के बीच में स्थित चुरमनिया चंवर में नीलगायों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो रही है एवं हर एक-दो दिन में एक नीलगाय मृत पाया जा रहा है।

खेतों में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मरने से पहले निलगायों को मुंह से झाग फेंकते हुए एवं जीभ ऐंठते हुए देखा गया है।

बताया जाता है कि विगत दस-पन्द्रह दिनों में छ: सात नीलगायों की मौत हो चुकी है इतना ही नहीं उस इलाके में उन मृत्य नीलगायों के मांस खाने वाले कुत्ते एवं कौवे भी मृत पाए जा रहे हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार पोखरेड़ा निवासी विनय सिंह के पोखरे में भी एक मृत नीलगाय का अवशेष पाया गया जिसे खाने से पोखरे की सैकड़ों मछलियां भी मृत पाई गई हैं।

अभी कोरोना महामारी के इस दौर में संदिग्ध परिस्थिति में हो रही इन अप्राकृतिक मौतों की वजह से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है एवं लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।

इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग के मसरख रेंजर को सूचना दे दी गई है उनका कहना था कि वरीय पदाधिकारियों को सूचित करके आवश्यक निर्देश मांगा गया है।

Click & Subscribe

Previous articleछपरा इंजीनियरिंग कॉलेज आपदा राहत कैम्प में आवासित कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के पहली लाइन के क्लोज कॉन्टेक्ट्स के 36 सैम्पल्स की जाँच
Next articleकेन्द्र सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों व छात्रों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर डीएम सुब्रत कुमार सेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here