मुलताई। तहसील परिसर में सामने के दोनों मुख्य द्वार बंद करके पीछे से आवागमन चालू रखा गया है तथा वहीं पार्किंग स्थल भी बनाया गया है। लेकिन वाहनों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने से एक नागरिक की बाईक चोरी हो गई है जिसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि तहसील परिसर में जहां से आवागमन हो रहा है वहां सीसीटीवी कैमरे ही नही है इसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों द्वारा एक बाईक चोरी कर ली गई है। शिकायतकर्ता कामथ निवासी यशवंत पिता रतनलाल कौशिक ने बताया कि विगत 31 दिसंबर को वह उसकी बाईक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस काला रंग क्रमांक एमपी 48 एमबी 6816 से तहसील कार्यालय काम से गया था जहां पार्किंग स्थल पर उसके द्वारा बाईक खड़ी की गई थी। लगभग डेढ़ घंटे बाद जब वह बाहर आया तो देखा कि उसकी बाईक वहां मौजूद नही है जिससे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया था। लगातार तलाश करने के बाद बाईक नही मिलने से उसके द्वारा बाईक चोरी की शिकायत थाने में की गई है। इधर तहसील परिसर से बाईक चोरी होने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन नगर सहित पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग तहसील कार्यालय विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचते हैं तथा पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करते हैं लेकिन तहसील कार्यालय परिसर से बाईक चोरी होने से अब लोगों में वाहनों की सुरक्षा को लेकर संशय हो गया है। नागरिको के अनुसार पूरी तहसील का केन्द्रबिन्दु तहसील कार्यालय में वाहनों की सुरक्षा के प्रबंध होना आवश्यक है लेकिन इसमें लापरवाही बरतने से खामियाजा वाहन स्वामियों को भोगना पड़ रहा है। नागरिकों के अनुसार पूर्व में उक्त स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे लेकिन वर्तमान में पार्किंग स्थल के पास कहीं भी कैमरे नजर नही आ रहे हैं।
इनका कहना है-
मेरी जानकारी में पार्किंग स्थल की ओर सीसीटीवी कैमरे नही लगे हैं, इधर तहसील कार्यालय के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
सुधीर जैन तहसीलदार
#gajraj