रुड़की। गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नवयुग ताइक्वांडो अकेडमी के 17 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है जिसे लेकर एकेडमी संस्थापक कांग्रेस नेता ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया एवं उनके अभिभावकों का बच्चों को खेल भावना के प्रति प्रोत्साहित करने पर शुभकामनाएं दी। नवयुग ताइक्वांडो एकेडमी के संचालक देवेंद्र कुमार उर्फ पोलू ने बताया कि विगत सप्ताह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड जिला हरिद्वार रुड़की के नवयुग ताइक्वांडो एकेडमी के 17 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है जिसको लेकर रुड़की नेहरू स्टेडियम में विजेता गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एकेडमी के संस्थापक एवं कांग्रेस नेता पूर्व मेयर यशपाल राणा, एडीजी काशीपुर विनोद स्नेही डॉ. एपी सिंह ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों के अभिभावकों को खेल भावना के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की! कहा कि अपने शहर व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान होना बहुत ही आवश्यक है। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में मानसी कश्यप, आरती भारद्वाज ,अंकित नेगी, प्रिंस कुमार, अभिषेक वर्मा, मोहम्मद जाकिर, वर्षा सैनी, आयुष ,मृदुल भारद्वाज,शोभी वत्स, शिल्पी सैनी, धनंजय धारीवाल ,मेघा, तरुण सिंह, तनिष्क बिरला, रिया पाल, परीक्षित चौधरी, मन्नू सोनकर, शामिल रहे!

Previous articleविधायक ने किया थीथकी में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन
Next articleजनसंपर्क कर बसपा प्रत्याशी ने पढ़ाया पार्टी की नीतियों का पाठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here