नई दिल्ली। भारत ने ताइवान में हुई रेल दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना को संवेदना जताई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ताइवान में हुए रेल हादसे में इतने लोगों की जान जाने से हमें गहरा दुख पहुंचा है। परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। बता दें कि इस रेल हादसे में 50 लोगों की मौत हुई जबकि 178 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब रेलवे प्रशासन द्वारा संचालित निर्माण साइट का एक ट्रक ऊपर पहाड़ी से फिसलकर पटरियों पर आ गिरा।
बता दें कि यह ट्रेन ताइवान की राजधानी ताइपे से पूर्वी तट पर ताइतुंग शहर को जा रही थी। ताइवान में पर चार दिन का अवकाश था। इस ट्रेन में सवार अधिकांश यात्री ताइवान के लोकप्रिय किंगमिंग फेस्टिवल का जश्न मनाने जा रहे थे। इस त्योहार पर परिवार के लोग अपने बुजुर्गो को याद करते हैं। हुलिएन अभियोजकों के कार्यालय के प्रमुख यू हसीउ-दुआन ने धटना को लेक शुक्रवार देर रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक गिरफ्तारी वारंट की मांग की गई है और अब अदालत प्रणाली द्वारा इस मामले को नियंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रासंगिक सबूतों को संरक्षित करने के लिए हमारे पास घटनास्थल पर अभियोजकों के कई समूह हैं।