ग्वालियर शहर के अंदर विगत् कई वर्ष से निर्माणाधीन तानसेन नगर आरओबी एवं विवेकानन्द नीडम आरओबी के निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु आज एमपीसीसीआई द्वारा रेलमंत्री-पीयूष गोयल, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेल, प्रयागराज एवं डीआरएम, झाँसी मण्डल, झाँसी को पत्र प्रेषित किए गए हैं ।
एमपीसीसीआई ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि तानसेन नगर आरओबी एवं विवेकानन्द नीडम आरओबी का निर्माण लखनऊ स्थित दक्षिण रेलवे बोर्ड की टेक्निकल कमेटी में फंसे होने के कारण लगातार लंबित हो रहा है, जबकि शहर के अंदर यातायात के सुचारू रूप से संचालन को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा उक्त दोनों स्थानों पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई थी । तत्पश्‍चात् म. प्र. सेतु संभाग शाखा लोक निर्माण विभाग, ग्वालियर द्वारा अपने हिस्से का कार्य पूर्ण किया जा चुका है ।
एमपीसीसीआई द्वारा आज प्रेषित किए गए पत्रों में उल्लेख किया गया है कि पीडब्ल्यूडी, म. प्र. शासन द्वारा अपने हिस्से का कार्य काफी समय पूर्व पूर्ण किया जा चुका है, परन्तु ज्ञात हुआ है कि गर्डर लॉन्चिंग के कार्य में रेलवे बोर्ड की टेक्निकल कमेटी के एक्सपर्ट द्वारा गर्डर लॉन्च प्लान नहीं दिए जाने के कारण उपरोक्त दोनों आरओबी के रेलवे लाईन के ऊपर गर्डर लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं । तानसेन नगर आरओबी जो कि 36.81 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है और इसका निर्माण कार्य मई-2019 में पूर्ण होना था, परन्तु रेलवे की टेक्निकल कमेटी द्वारा गर्डर लॉन्चिंग का प्लान नहीं दिए जाने से ग्वालियर शहर में निर्माणाधीन उपरोक्त दोनों आरओबी मूर्त रूप नहीं ले पा रहे हैं ।
एमपीसीसीआई ने पत्रों के माध्यम से पुरजोर माँग की है कि तानसेन नगर आरओबी एवं विवेकानन्द नीडम आरओबी के निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि ग्वालियर शहर में सड़क यातायात को गति मिल सके और शहरी यातायात का संचालन सुगमता के साथ संभव होकर, शहरवासियों को राहत मिल सके ।

Previous articleगुप्त हो रही माँ नर्मदा विलुप्त हो रहे जीवन क्षेत्र को बचाएं – समर्थ सद्गुरु
Next article गुजरात से चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here