मदरलैंड संवाददाता,
दिघवारा।प्रखण्ड क्षेत्र के बरुआं पंचायत के मलखाचक गाँव मे मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश के दौरान एक तार के पेड़ के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे तार के पेड़ में आग लग गई।इस दौरान पेड़ के आस पास खेतो में काम कर रहे दर्जनों लोग बाल बाल बच गए।घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि मंगलवार की सुबह तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हो रही थी उसी दौरान तेज गरज के आवाज के साथ चमकती आकाशीय बिजली तार के पेड़ पर जा गिरा जिससे पेड़ में आग लग गई और पेड़ बारिश में गिला होने के बावजूद धु धु कर जलने लगा।लोगो ने बताया कि जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय पेड़ के पास में ही कुछ किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे वही कुछ लोग पास के एक आम के बगीचे में तेज आंधी के कारण आम के पेड़ से गिरे हुए आम को चुन रहे थे जो बाल बाल बच गए।बिजली गिरने के बाद सभी लोग भयभीत होकर अपनी जान बचाकर गिरते पड़ते भागते दिखे।