काबुल। अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए आईएस-के से जुड़े आतंकी हमलावर द्वारा किए गए भीषण आत्मघाती हमले में तालिबान और पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया है। सालेह ने कहा हमारे पास जितने साक्ष्य हैं, उनसे पता चलता है कि आईएस-के के लड़ाकों की जड़ें तालिबान और हक्कानी नेटवर्क से खासतौर पर जुड़ी हुई हैं। उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा।
सालेह ने ट्वीट करके कहा हमारे पास अभी जो साक्ष्य हैं, उनसे पता चलता है कि आईएस-के सदस्यों की जड़ें तालिबान और खासतौर पर हक्कानी नेटवर्क से जुड़ी हुई हैं जो इस समय काबुल में सक्रिय है। तालिबानी खुले तौर पर आईएस-के के साथ अपने संबंधों को खारिज करते हैं, लेकिन यह कुछ उसी तरह से है जैसे पाकिस्तान तालिबान के क्वेटा शूरा से करता है। तालिबान ने अपने स्वामी (पाकिस्तान) से बहुत कुछ सीख लिया है।
सालेह का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब आतंकी गुट आईएस-के ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ले ली है। आईएस-के ने कहा कि इस हमले को उसके हमलावर अब्दुल रहमान अल लोगारी ने अंजाम दिया है। आईएस-के ने लोगारी की तस्वीर भी जारी की है। इस भीषण हमले में अब तक 90 लोग मारे गए हैं और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मारे गए लोगों में 13 अमेरिकी सैनिक भी हैं। कई अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं।
Home International तालिबान-हक्कानी नेटवर्क से जुड़े हैं आईएस-के के तार, अमरुल्ला सालेह का पाकिस्तान...